Question Paper

ITI Fashion Design Question Paper pdf in Hindi

ITI Fashion Design Question Paper pdf in Hindi

आईटीआई फैशन डिजाइन प्रश्न पत्र पीडीएफ हिंदी में – ITI Fashion Design परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप ITI Fashion Design की तैयारी कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में ITI Fashion Design से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

किस दौर में सिलाई मशीन का आविष्कार हुआ?
(a) गुप्त काल
(b) लौह काल
(c) मुगल काल
(d) ब्रिटिश काल
उत्तर. ब्रिटिश काल

मशीन का काम नहीं होने पर सूई को ……… कर देना चाहिए।
(a) नीचे
(b) ऊपर
(c) निकाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. नीचे

शरीर का नाप लेने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण उपकरण निम्न में से कौनसा है
(a) स्केल
(b) मेजरिंग टेप
(c) ट्रेसिंग व्हील
(d) थ्रेड
उत्तर. मेजरिंग टेप

निम्न में से किस मशीन को घरेलू सिलाई मशीन भी कहा जाता है?
(a) लॉकस्टिच सिलाई मशीन
(b) डबल नीडल सिलाई मशीन
(c) हाई-स्पीड सिलाई मशीन
(d) बटन-होलर मशीन
उत्तर. लॉकस्टिच सिलाई मशीन

शार्प सुइयां निम्न नम्बर के साइज में उपलब्ध होती हैं?
(a) 0 से 12
(b) 1 से 10
(c) 13 से 28
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. 1 से 10

निम्न में से अस्थाई टांका है?
(a) बैक स्टिच
(b) समान कच्चा टांका
(c) हैरिंगबोन
(d) व्हिप टांका
उत्तर. समान कच्चा टांका

लड़कों की स्पोर्ट शर्ट में निम्न प्रकार की सीम का प्रयोग किया जाता है?
(a) प्लेन सीम
(b) फ्रेंच सीम
(c) फ्लैट सीम
(d) लैप्ड सीम
उत्तर. फ्लैट सीम

निम्न में से कृत्रिम सिल्क अथवा रेशम है?
(a) रेयोन
(b) पॉलिस्टर
(c) एक्रिलिक
(d) एसीटेट
उत्तर. रेयोन

पॉलिस्टर को निम्न में से कहा जाता है?
(a) ड्यूपॉन्ट
(b) वर्कहॉर्स
(c) सैल्युलोज एसीटेट
(d) एक्रिलिक
उत्तर. वर्कहॉर्स

बिना परिष्कृत किए गए वस्त्रों को कहते हैं?
(a) परिष्कृति
(b) ग्रे-वस्त्र
(c) a और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. ग्रे-वस्त्र

निम्न में से पहले किस का माप लेते हैं?
(a) लम्बाई
(b) गोलाई
(c) चौड़ाई
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. चौड़ाई

पैटर्न लम्बाई को छोटा करने के लिए निम्न का प्रयोग किया जाता है?
(a) डार्ट
(b) टक्स
(c) गैदर
(d) प्लीट्स
उत्तर. टक्स

निग्न को पाइप्ड टक्स भी कहा जाता है?
(a) पिन टक्स
(b) प्लेन टक्स
(c) कॉर्डेड टक्स
(d) डार्ट टक्स
उत्तर. कॉर्डेड टक्स

किस प्रकार की प्लकिट का प्रयोग ब्लाउज में किया जाता है?
(a) कॉन्टिन्यूअस बाउण्ड प्लैकिट
(b) बाउण्ड एवं फेस्ड प्लैकिट
(c) मिट्रे प्लैकिट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. बाउण्ड एवं फेस्ड प्लैकिट

निम्न गले की आकृति गोल होती है
(a) गोल गला
(b) चौकोर गला
(c) V-आकार गला
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. गोल गला

सामान्य बोलचाल की भाषा में निम्न को पतरन कहा जाता है?
(a) ड्राफ्ट
(b) ले-आउट
(c) पैटर्न
(d) ग्रेडिंग
उत्तर. पैटर्न

डिज़ाइन के मूल तत्वों की सबसे छोटी इकाई है?
(a) रेखा
(b) डॉट
(c) रंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. डॉट

किससे टिंट (Tint) बनेगा? नीला + ………
(a) काला
(b) धूसर (Gray)
(c) सफेद
(d) नारंगी
उत्तर. सफेद

अष्ट शीर्ष प्रणाली के अनुसार मानव शरीर को निम्न भागों में बांटा गया है?
(a) दो
(b) सात
(c) छः
(d) आठ
उत्तर. आठ

निम्न राज्य में साड़ी को पारम्परिक रूप से चीरा कहा जाता है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कश्मीर
उत्तर. आंध्र प्रदेश

वस्त्र डिज़ाइनिंग का कार्य करने वाले व्यक्ति को कहते हैं?
(a) फैशन मर्चेन्डाइजर
(b) फैशन डिजाइनर
(c) फैशन व्यवसायी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. फैशन डिजाइनर

सिर पर पहने जाने वाला फैशन उपसहायक है?
(a) हैट
(b) टाई
(c) स्कार्फ
(d) चश्मा
उत्तर. हैट

दृष्टिप्रम में गर्म रंग का प्रकार नहीं है
(a) लाल
(b) पीला
(c) नारंगी
(d) हरा
उत्तर. हरा

निम्न मोटिफ में आड़ी, तिरछी लाइनें सम्मिलित होती हैं?
(a) ज्यामितीय मोटिफ
(b) प्राकृतिक मोटिफ
(c) अस्वाभाविक मोटिफ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. प्राकृतिक मोटिफ

फैशन डिज़ाइनिंग निम्न के जरिए आसान हो सकी है?
(a) इंटरनेट
(b) कम्प्यूटर
(c) a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. a) व (b) दोनों

पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों की पोशाकों के लिए प्रयुक्त शब्द है?
(a) समतुल्यता
(b) परिधान
(c) ब्रांड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. परिधान

निम्न धुलाई की विधि में सक्शन वॉशर का प्रयोग होता है.
(a) घर्षण विधि में
(b) हल्के दबाव विधि में
(c) चूषण विधि में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. चूषण विधि में

निम्न को इनकमिंग मैटेरियल इन्सपेक्शन भी कहा जाता है?
(a) कच्चे माल का निरीक्षण
(b) प्रक्रिया के समय निरीक्षण
(c)अंतिम निरीक्षण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. कच्चे माल का निरीक्षण

फीमेल फिगर स्केचिंग किन दो नापों द्वारा की जाती है?
(a) 10½ ” एवं 12½”
(b) 8½” एवं 10½”
(c) 12½” एवं 13½”
(d) 14½” एवं 16½”
उत्तर. 10½ ” एवं 12½”

किससे शेड बनेगा? नीला + ………
(a) काला
(b) नीला
(c) सफेद
(d) नारंगी
उत्तर. नीला

इस पोस्ट में आपको fashion designing questions answers Fashion Designing Sample Question Papers, fashion designing solved question paper , fashion design question paper pdf, fashion designing question paper answers ,iti फैशन डिजाइनिंग प्रश्न उत्तर ,आईटीआई फैशन डिजाइन प्रश्न पत्र ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button