ITI CHNM Theory Spreadsheet MS Excel Question Answer In Hindi
MS Excel भी MS Office का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम है जो सारणीबद्ध डाटा प्रदर्शित करता है। तकनीकी भाषा में, सारणीबद्ध सूचनाओं को वर्कशीट कहते हैं, जहां वे रो और कॉलम में व्यवस्थित हैं। एक्सल को वर्कशीट के अतिरिक्त डाटाबेस और ग्राफिक्स में भी बहुत प्रयोग किया जाता है। जैसे, किसी कंपनी का उत्पादन ग्राफिक रूप में दिखाया जा सकता है और डाटा फॉर्मेटिंग आसानी से की जा सकती है।
MS Excel 2000, MS Excel 2003, MS Excel 2007, MS Excel 2010 और MS Excel 2013 सहित कई MS Excel संस्करण उपलब्ध हैं। वर्तमान में, रिपोर्ट बनाने या विश्लेषण (Analysis) करने के लिए MS Excel 2007 का अधिकांश उपयोग किया जाता है। यह अध्याय MS Excel 2007 पर आधारित है। हालाँकि कुछ छोटे-छोटे अंतरों के अतिरिक्त लगभग सभी संस्करण लगभग समान होते हैं। सभी संस्करणों में अधिकांश परिवर्तन उनके डिजाइन और प्रदर्शन में हैं। कुछ संस्करणों में डिजाइन और प्रजेन्टेशन के अतिरिक्त अन्य आवश्यक फीचर्स शामिल हैं।
ITI CHNM Theory Spreadsheet MS Excel Question Answer In Hindi
निम्न में स्व भरण (ऑटो फिल) गुण क्या है?
(a) क्रमबद्ध तरीके से डाटा का विस्तार
(b) स्वचालित रूप से सेल के मान के रेंज को जोड़ना
(c) चयनित सेल के चारों ओर बॉर्डर लगाना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
क्रमबद्ध तरीके से डाटा का विस्तार
फॉर्मूला पैलेट का प्रयोग निम्न में से किसलिए करते हैं?
(a) नंबर क्लीसेलो को फॉर्मेट करने के लिए
(b) फंक्शन वाले फार्मूलों को बनाने और उन्हें एडिट करने में
(c) अनुमानित डाटा दर्ज करने में
(d) सेलों की रेंज को कॉपी करने में
Answer
फंक्शन वाले फार्मूलों को बनाने और उन्हें एडिट करने में
एक्सल डाटा को निम्न में किस कुंजी के द्वारा एडिट कर सकते है
(a) FI
(b) F2
(c) F3
(d) F4
Answer
FI
प्रत्येक एक्सल फाइल को वर्कबुक क्यों कहा जाता है?
(a) इसमें टेक्स्ट और डाटा होता है।
(b) इसमें मॉडिफाई किया जा सकता है।
(c) इसमें वर्कशीट और चार्टशीट के अलावा कई तरह की शीट रखीजा सकती हैं।
(d) इसे बनाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
Answer
इसमें वर्कशीट और चार्टशीट के अलावा कई तरह की शीट रखीजा सकती हैं।
एक्सेल में सनी फॉर्मूला ……. से शुरू होते हैं।
(a) /
(b) s
(c) $
(d) =
Answer
=
FAT का विस्तारित रूप क्या है?
(a) File Accomodation
(b) File Access Tape
(c) File Allocation Table
(d) File Activity Table
Answer
File Allocation Table
किसी टेबल में कोई फार्मूला अपडेट करने के लिए किस’शॉर्टकट की’ का प्रयोग किया जाता है?
(a) F9
(b) Alt +F9
(c) Curl+F9
(d) Shift+F9
Answer
F9
सैल को एब्सोल्यूट बनाने के लिए किस Sign को लगाते हैं?
(a) s
(b) #
(c) &
(d) =
Answer
s
फॉर्मूला B5& D7 में “&” है
(a) रैफरेंस ऑपरेटर
(b) अर्थमैटिक ऑपरेटर
(c) तुलनात्मक ऑपरेटर
(d) टेक्रट ऑपरेटर
Answer
टेक्रट ऑपरेटर
“<>” किस प्रकार का ऑपरेटर है
(a) टेक्स्ट ऑपरेटर
(b) रैफरेंस ऑपरेटर
(c) तुलनात्मक ऑपरेटर
(d) अर्थमैटिक ऑपरेटर
Answer
तुलनात्मक ऑपरेटर
निम्न में से किस सैल को होम कहा जाता है?
(a) A1
(b) B1
(c) C1
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
A1
एक्सल की वर्कशीट को कहते हैं
(a) मैन्युअल स्प्रेडशीट
(b) इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट
(c) मैकेनिकल वर्कशीट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट
निम्न में से कौन सी एक्सल की क्षमता है?
(a) वर्कशीट
(b) डाटाबेस
(c) ग्राफिक्स
(d) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
एक्सल में जहां प्वॉइंटर उपरिथत है, वह सैल कहलाता है
(a) एक्टिव सैल
(b) करंट सैल
(c) A1
(d) होम
Answer
एक्टिव सैल
कॉलम तथा रो के विच्छेदन (Intersection) से बनी आकृति को कहते हैं
(a) सैल
(b) रो
(c) कॉलम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
सैल
एक्सल 2007 वर्कशीट में कुल कितनी से होती हैं?
(a) 256
(b) 1048576
(c) 255
(d) 65535
Answer
1048576
एक्सल 2007 वर्कशीट में कुल कितने कॉलम होते हैं?
(a) 16384
(b) 65536
(c) 255
(d) 65535
Answer
16384
एम.एस. एक्सल में फाइल का एक्सटेंशन नाम होता है
(a).XLS
(b).DOC
(c).WKS
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
.XLS
इस पोस्ट में आपको ,excel interview question,excel questions and answers,excel interview questions answer,excel interview questions answers से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.